श्रीनगर। कश्मीर की स्थिति को लेकर वहां के नेता किस हद तक झूठ फैलाते रहे हैं इसको बेनकाब करती एक तस्वीर बुधवार को शोपिंया से सामने आई है। जम्मू-कश्मीर से धाऱा 370 के कई प्रावधान हटाने व अनुच्छेद 35ए को खत्म करने के बाद भी इन नेताओं ने हायतौबा मचाई। इसे तस्वीर ने इसकी भी कलई खोल दी।
दरअसल, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल बुधावर को हालात का जायजा लेने जम्मू-कश्मीर पहुंचे। शोपियां में स्थानीय लोगों ने उन्हें हाथों-हाथा लिया। डोभाल ने भी आम जनता की भावनाओं का ख्याल रखते हुए राह चलते ही उनके साथ बिरयानी का लुत्फ उठाया। देखते ही देखते यह तस्वीर वायरल हो गई। यह तस्वीर साफ बयां कर रही है कि जम्मू-कश्मीर के हालात वैसे नहीं हैं जैसा कि वहां के कुछ नेता दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं।
शोपियां की सड़कों पर घूमते हुए डोभाल ने आम लोगों से बातचीत भी की। उनसे जमीनी हकीकत समझने की कोशिश की क्या वाकई राज्य से धारा 370 और 35ए का प्रावधान हटाए जाने उनमें नाराजगी है। सामने आई तस्वीर तो साफ बयां कर रही है कि आम लोग इससे काफी खुश हैं, बस चंद स्थानीय नेता अपने निजी हितों की रक्षा के लिए संसद और मीडिया में झूठे बयान दे रहे हैं।
शोपियां में डोभाल ने पहले सुरक्षाबलों का हालचाल जाना और उसके बाद स्थानीय लोगों के साथ खाना खाया। इस दौरान डीजीपी दिलबाग सिंह ने जवानों को बताया कि कैसे एनएसए ने उनके काम को सराहा है। इसके बाद अजीत डोभाल शोपियां के लोगों से मुलाकात की और लोगों से बातचीत करने के बाद उनके साथ खाना भी खाया। इस दौरान वे सड़क के किनारे लोगों के साथ खाना खाते दिखे।