नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के गेट नंबर डी पर सोमवार को पति-पत्नी ने खुद को आग लगा ली। दोनों को पुलिस वैन से राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल पहुंचाया गया। पुरुष की हालत ज्यादा गंभीर बताई जा रही है।

पता चला है कि ये दोनों सुप्रीम कोर्ट के अंदर घुसने की कोशिश कर रहे थे लेकिन जरूरी पहचान पत्र नहीं होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया। इसी बीच उन्होंने एकाएक खुद को आग लगा ली। वे खुदकुशी क्यों करना चाह रहे थे इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है। दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। महिला और पुरुष की पहचान उजागर नहीं की गई है।

error: Content is protected !!