बरेली। 75वें स्वतंत्रता दिवस पर शहर के दिग्गजों को पांचाल शिरोमणि, कवियों को काव्य शिरोमणि एवं समाजसेवियों को समाजसेवा शिरोमणि सम्मान से किया अलंकृत किया गया। शहीदों नमन करते हुए उन्हें श्रद्धाजलि दी गई और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिय़ा गया।

कार्यक्रम का आयोजन ऑल इंडिया रियल फॉर कल्चरल,एजुकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी, माँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी एवं सृजन जनकल्याण सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में एकता नगर स्थित कार्यालय में  किया गया।

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में मुख्य अतिथि नगर विधायक डॉ अरुण कुमार, कार्यक्रम अध्यक्ष उद्योगपित सीएल शर्मा, आरएसएस सदस्य दिनेश चन्द्र शर्मा और राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. रजनीश सक्सेना ने ध्वजारोहण किया।राजेन्द्र गुलाटी ने देशभक्ति गीतों से समां बांधा। प्रथम सत्र का संचालन डॉ. सरताज हुसैन एवं मुकेश तिवारी ने किया।  दसरे सत्र में आयोजित कवि सम्मेलन में अध्यक्षता रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’ ने की। विशिष्ट अतिथि डॉ महेश मधुकर एवं सुरेश चंद्र श्रीवास्तव ‘चंद्रा लखनवी’ रहे।

दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता गुलशन आनन्द, सतीश कातिब, आरेंद्र अरोरा कुक्की, समाजसेवी अश्वनी ओबेराय, ज्ञानी काला सिंह, डॉ. मनीष टंडन,  डॉ. एमएम अग्रवाल, सीए विनीश अरोरा, अंकुर सक्सेना, आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सामाजिक एवं साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करने वाली विभूतियों को प्रशस्ति पत्र, उत्तरीय एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इनमें मुख्य रूप से केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार, डॉ. अरुण कुमार, महापौर डॉ. उमेश गौतम, सीएल शर्मा, डॉ. महेंद्र सिंह बासु, डॉ. मनीष टंडन, गुलशन आनंद को पांचाल शिरोमणि उपाधि दी गई। आचार्य पंडित हेमन्त शांडिल्य, राष्ट्रीय संत गोपाल कृष्ण ठाकुर, पंडित सुशील पाठक, समाजसेवी अश्विनी ओबरॉय,दिनेश चंद्र शर्मा, ज्ञानी काला सिंह, मोहम्मद नवी, डॉ.मुरली मनोहर अग्रवाल, सीए विनीश अरोरा, राजेंद्र गुलाटी, सतीश कातिब मम्मा, आरेन्द्र अरोरा कुक्की,शशि कांत गौतम,डॉ. सरताज हुसैन, अमर सिंह परमार, मुकेश तिवारी,मनीष रस्तोगी,संतोष उपाध्याय, उपमेंद सक्सेना ऐड, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, अंकुर सक्सेना,अमित शुक्ला,विशाल श्रीवास्तव,रचना सक्सेना, सुधा सक्सेना, राशि पाराशरी,प्रतिभा जौहरी, डॉ. मीनाक्षी चंद्रा,चेतना सक्सेना,भावना गौतम,पी.सी.अग्रवाल, गोविंद सैनी,संजीव सक्सेना,संजीव अवस्थी, मुनीश गुप्ता, अभिषेक सक्सेना,हरजीत कौर,जावेद वारसी, रवि सक्सेना, कमल श्रीवास्तव,सचिन भारतीय ,रुद्राक्ष सेठ,सोनालिका विश्वकर्मा,राजेन्द्र अरोरा,राम कुमार आर्य,अभिषेक शर्मा,साहिल सक्सेना आदि को समाज सेवा शिरोमणि उपाधि दी गई।

उपमेंद सक्सेना, निरुपमा अग्रवाल, डॉ. महेश मधुकर, एसके कपूर, सुभाष राहत बरेलवी, डॉ. राम शंकर शर्मा, लोटा मुरादाबादी, रणधीर प्रसाद गौर, रामधनी निर्मल, शिव शंकर यजुर्वेदी, चंद्रा लखनवी, प्रकाश निर्मल,जीतेश राज पीलीभीती, स्नेहा सिंह आदि को काव्य शिरोमणि उपाधि से नवाजा गया।

इस अवसर पर सभी ने शपथ ली कि श्री गंगा, गौ, बेटी और पर्यावरण बचाने तथा रक्तदान एवं स्वच्छता मिशन के लिए समर्पित रहने की शपथ ली।  

स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते कवि सममेलन एनं मुशायरा भी हुआ। इस दौरानसुभाष रावत ‘राहत बरेलवी’  रणधीर प्रसाद गौड़ ‘धीर’, उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, डॉ महेश मधुकर, चंद्रा लखनवी, एसके कपूर ‘श्री हंस’, डॉ शिव शंकर यजुर्वेदी, डॉ राम शंकर शर्मा प्रेमी, रामधनी निर्मल ने अपनी रचनाओं का पाछ किया। लोटा मुरादाबादी एवं  स्नेह सिंह ‘स्नेहा’ ने अपनी रचनाओं सके माध्यम से वीरों को श्रंद्धाजलि दी। संचालन एसके कपूर ‘श्री हंस’ ने किया। अंत में आभार डॉ रजनीश सक्सेना ने व्यक्त किया।

error: Content is protected !!