बरेली। साहित्य भूषण प्रोफेसर राम प्रकाश गोयल की आठवीं पुण्यतिथि पर मंगलवार को महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय में भोजन एवं मास्क का वितरण किया गया। इसका आयोजन प्रोफेसर राम प्रकाश गोयल एवं विवेक गोयल स्मृति समिति द्वारा किया गया।

इस अवसर पर संस्था की संस्थापक व स्वर्गीय गोयल की पुत्री डॉ ममता गोयल ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा की प्रोफेसर राम प्रकाश के ह्रदय में प्रत्येक व्यक्ति के लिए प्रेम और मित्रता की भावना रहती थी। वे प्रत्येक व्यक्ति की उन्नति की कामना करने के साथ ही इसके लिए प्रयासरत रहते थे।

इस अवसर पर पद्मिनी, अनिल सक्सेना, अरुण, गोपाल शरण, आनंद गौतम, शुचि, दिलीप अग्रवाल, रचना, दीक्षा सक्सेना आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटेरियन ऋषि कुमार शर्मा का विशेष सहयोग रहा।

error: Content is protected !!