लखनऊ। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की अंक सुधार लिखित परीक्षा 2021 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जो विद्यार्थी 10वीं और 12वीं में मिले अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे यह परीक्षा दे सकते हैं। अंक सुधार की लिखित परीक्षा 18 सितंबर से 6 अक्टूबर तक कराई जाएगी।
हाईस्कूल और इंटर का बोर्ड परीक्षा का परिणाम 31 जुलाई को घोषित हुआ था। उस समय कहा गया था कि जो पंजीकृत विद्यार्थी अंक सुधार की परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अगली बोर्ड परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा, उनका परीक्षाफल 2021 ही माना जाएगा।
नए कार्यक्रम के अनुसार अंक सुधार की परीक्षा अब 18 सितंबर से 6 अक्टूबर के बीच कराई जाएगी। हाईस्कूल की 12 दिनों में और इंटर की परीक्षा 15 दिनों में कराई जाएगी। विद्यार्थी 27 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। लिखित परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम बोर्ड ने जारी कर दिया है, इम्तिहान उसी के अनुसार कराया जाएगा।