हैदराबाद। महिलाओं को यौन उत्‍पीड़न और शोषण से बचाने वाली “जादुई चूड़ी”। जी हां, फिलहाल तो इसे यही कहा जा रहा है। दरअसल, तमाम प्रयासों के बावजूद देश में महिलाओं के यौन उत्‍पीड़न और शोषण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके मद्देनजर हैदराबाद के एक शख्‍स ने यह “जादुई चूड़ी” बनाई है जो मुसीबत में फंसी महिला के लिए हथियार से कम साबित नहीं होगी। इस चूड़ी को जादुई इसलिए कहा जा रहा है क्‍योंकि इसकी मदद से कोई भी महिला कुछ पलों में अपनी लिए मदद की गुहार लगा सकती है। साथ ही हमलावर को बिजली का तेज झटका भी दे सकती है। इसकी कीमत भी बेहद कम रखी गई है। इसलिए यह लगभग हर महिला की पहुंच में रहेगी।

हैरदाबाद के हरीश ने महिलाओं के लिए यह कमाल की चूड़ी बनाने का दावा किया है। उनका कहना है कि उनके द्वारा बनाई गई इस चूड़ी में एक कमाल का सिक्योरिटी फीचर है। अप्रिय स्थिति में फंसने पर महिलाएं कलाई को एक खास एंगल में घुमाएंगी तो यह एक्टिव हो जाएगी और हमलावर को बिजली का तेज झटका लगेगा। इसके अलावा खास लोगों के पास महिला की लाइव लोकेशन भी चली जाएगी। इस परिस्थिति में महिला तक तुरंत मदद पहुंच सकती है। लोकेशन के साथ-साथ मैसेज के जरिए भी महिला से जुड़ी जानकारी पहुंच जाएगी।

हरीश ने बताया कि उन्होंने इस चीड़ी की कीमत मात्र दो हजार रुपये रखी है ताकि यह ज्‍यादा-ज्‍यादा महिलाओं तक पहुंच सके। वह इसके लिए सरकार से मदद चाहते हैं, ताकि इसकी कीमत और कम की जा सके और यहा ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंच सके।

error: Content is protected !!