बरेली। पत्नी से हुए झगड़े में आपा खो बैठे युवक ने आत्मघाती कदम उठा लिया। किला छावानी स्थित अपने घर से तैश में निकले युवक ने किला नदी में छलांग लगा दी। जब तक पुलिस उसे निकालती, वह दम तोड़ चुका था। पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। परिवारीजनों के मुताबिक उसके 3 बच्चे हैं।

किला छावनी के रहने वाले महेश कश्यप उर्फ शंकरा शराब पीने का आदी था। परिवारीजनों के मुताबिक इसके चलते आये दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता रहता था। शंकरा काफी समय से मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज चल रहा था। गुरुवार रात भी शंकरा ने शराब पी जिसे लेकर पत्नी के साथ उसका जमकर झगड़ा हुआ। परिवार वालों ने बीच-बचाव कराया और वह गुस्से में घर से निकल गया।

इंस्पेक्टर किला राजकुमार तिवारी ने बताया कि शंकरा ने नदी में कूदने से पहले वहां खड़े लोगों से कहा था कि उसे कोई बचा सकता है तो बचा ले। शंकरा के नदी में कूदने की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। खुछ ही देऱ बाद शव बरामद हो गया।  

error: Content is protected !!