बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा संस्कृत दिवस पर संस्कृत के मनीषियों को सम्मानित किया गया। इनमें बनारस से पधारीं संस्कृत की पूर्व विभागाध्यक्ष कमला पांडे, गाजियाबाद से डॉ जयप्रकाश मिश्र और बरेली के गुलाब राय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य महेश शर्मा शामिल हैं। ब्रज लोक कॉलोनी स्थित विद्या मंदिर के सभागार में इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन भी किया गया।
भारतीय साहित्य परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा, प्रांतीय संरक्षक डॉ एनएल शर्मा, बरेली कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ एसपी मौर्य, प्रांतीय संयुक्त मंत्री रोहित राकेश, डॉ दीपांकर गुप्त अन्य पदाधिकारियों ने डॉ कमला पांडे, जयप्रकाश मिश्र व महेश चंद शर्मा का माल्यार्पण कर सम्मान-सत्कार किया।
इससे पूर्व मोहन चंद्र पांडे ने सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत गीत उमेश गुप्ता ने प्रस्तुत किया। वरिष्ठ जनपदीय उपाध्यख आनंद गौतम ने सभी का स्वागत किया। वक्ताओं ने संस्कृत भाषा की महत्ता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार निर्भय सक्सेना की पुस्तक “कलम बरेली की” का विमोचन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष साहित्य भूषण सुरेश बाबू मिश्र ने की। संचालन प्रांतीय संरक्षक डॉ एनएल शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में काव्यगोष्ठी का आयोजन हुआ जिसका संचालन रोहित राकेश ने किया। कार्यक्रम में एसके कपूर, आनंद गौतम, मुकेश सक्सेना, उमेश त्रिगुनायक आदि कवि उपस्थित रहे। आभार रामपाल सिंह ने व्यक्त किया ।