मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मोदीपुरम् में बदमाशों ने एक अजीबोगरीब सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने 12 साल के बच्चे को कथित रूप से अपहृत करने के बाद उसके शरीर से दो यूनिट खून निकालने के बाद उसे छोड़ दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मोदीपुरम् के पल्लवपुरम फेज दो में रहने वाले लाल सिंह ने पुलिस को बेटे वंश के अपहरण की तहरीर दी थी। उसने पुलिस को बताया कि रविवार की शाम करीब 4 बजे वंश अपने दोस्त के घर जाने की बात कहकर घर से गया था लेकिन वह न तो अपने दोस्त के घर पहुंचा और न ही वापस आया। पुलिस वंश की तलाश में जुट गई। इसी बीच करीब 4 घंटे बाद रात को वंश अपने घर पहुंचा। परिवार वालों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस दी। वंश ने पुलिस को बताया कि पल्लवपुरम में ही स्थित नालंदा स्कूल के पास मोरसाइकिल सवार दो युवकों ने उसके मुंह पर रूमाल रख दिया, जिससे वह बेसुध हो गया। होश आने पर उसने अपने को किसी गांव के जंगल पाया जहां पहले से 2-3 और बच्चे चारपाईं पर लेटे हुए थे। पिता ने बताया कि वंश ने उन्हें बताया है कि बदमाशों ने उसके शरीर से दो बोतल खून निकाला और धमकी दी कि पुलिस को बताया तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद वह वलंश को घर से कुछ दूर छोड़ गए।

error: Content is protected !!