बरेली। भाई की कलाई पर राखी बांधने के बाद अपने घर लौट रही महिला और उसकी बेटी की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। फरीदपुर थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा रविवार की रात हुआ जब उनकी मोटरसाइकिल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल महिला के पति को जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पाताल में भर्ती कराया गया है।
फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि इज्जतनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पहाड़गंज की रहने वाली बिटोला (25) बेटी को लेकर पति राहुल के साथ अपने मायके शाहजहांपुर गई थी। राखी बांधने के बाद लौटते समय रविवार रात करीब 9 बजे फरीदपुर इलाके में लखनऊ-बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव मेंगीनगला के पास अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। तीनों सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार बिटोला देवी और बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पराहुल घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची फरीदपुर पुलिस ने राहुल (25) को बरेली के निजी अस्पताल भर्ती कराया। समाचार लिखे जाने तक उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी।