नवीन बिष्ट, अल्मोड़ा। नई जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने पत्रकारों के साथ पहली शिष्टाचार मुलाकात में ही जता दिया कि कायदा सबके लिए जरूरी है! बात थी मास्क की। पत्रकार वार्ता के लिए चयननित कक्ष में प्रवेश करते ही अभिनन्दन की औपचारिकता से पहले ही वन्दना सिंह ने कोविड नियमों का पहला पाठ पढ़ाते हुए कहा कि पहले सभी लोग मास्क पहनें। हालांकि कुछ पत्रकार मि़त्रों को छोड़ सभी ने विधिवत मास्क पहन रखा था। फिर परिचय का दौर शुरू और समाप्त हो गया।
जिलाधिकारी ने अपनी प्राथमिकता को विकास कार्यों की गुणवत्ता और समय से कार्यों को पूरा करने पर केन्द्रित करते हुए अपने पिछले कुछ विभागों में कार्य करने के दौरान मिले अनुभवों को पत्रकारों के साथ साझा किया। समस्याओं के त्वरित निराकरण की बात कही। कहा कि सामने चुनाव आ गए हैं, समय कम है। इस समय में जो बेहतर से बेहतर होगा किया जाएगा। आम आदमी तक विकास पहुंचे और शासन की नीतियों के अनुरूप विकास हो, यह सब किया जाएगा।
नई डीएम ने चन्द शब्दों में अपनी बात पूरी करते हुए पत्रकारों से सवाल पूछने को कहा। कुछ पत्रकारों ने स्वाथ्य, पेयजल जैसी मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान दिलाया तो कुछ ने विशेषज्ञों की राय के बिना कलेक्ट्रेट परिसर की ऐतिहासिक धरोहर के संरक्षण पर संदेह जाहिर करते हुए जांच की मांग की। कलेक्ट्रेट के स्थानान्तरण पर भी सवाल उठे। डीएम वन्दना सिंह ने सभी बातों को नोट कर भरोसा दिलाया कि सभी कार्यों को दिखाया जाएगा।