नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए भारतीय डाक विभाग बड़ा अवसर लेकर आया है। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर बम्पर भर्ती की जानी हैं। इसके लिए विज्ञप्ति जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश में 4,264 जबकि उत्तराखंड में 581पदों पर भर्ती की जानी है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 अगस्त से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 22 सितंबर 2021 है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिकृत वेबसाइट appost.in/gdsonline पर पंजीकरण कर सकते हैं।

जीडीएस के पद के लिए आवेद्न करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। अभ्यर्थियों को अनिवार्य वैकल्पिक विषय के रूप में अंग्रेजी, गणित और स्थानीय भाषा का अध्ययन किया होना चाहिए। स्थानीय भाषा का ज्ञान अनिवार्य है।

उम्र सीमा : इस पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र 23 अगस्त 2021 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट मिलेगी।

भर्ती प्रक्रिया : उम्मीदवारों का चयन उम्मीदवार के ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची के माध्यम से किया जाएगा।

error: Content is protected !!