नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह का प्रयास करने वाली युवती ने भी सोमवार को दम तोड़ दिया। उसने खुद को दुष्कर्म (Rape) पीड़िता बताते हुए सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया था। आत्मदाह से पूर्व उसने सोशल मीडिया पर लाइव किया था और बसपा सांसद अतुल राय समेत कई लोगों पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस मामले में युवक गवाह था और उसने भी लड़की के साथ ही सुप्रीम कोर्ट के सामने खुद को आग लगा ली थ। युवक की पहले ही मौत हो चुकी है। 

खुद को दुष्कर्म पीड़िता बताने वाली 24 वर्षीय युवती और उसके दोस्त ने बीते 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया था। दोनों को आग में घिरा देखकर वहां पर मौजूद स्टाफ और अन्य लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग बुझाई थी। दोनों को राममनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दोनों करीब 30 से 40 फीसद तक झुलस गए थे।

16 अगस्त को आत्मदाह की घटना को अंजाम देने के लिए दोनों ने गेट डी से सुप्रीम कोर्ट में घुसने की कोशिश की थी  लेकिन पर्याप्त कागज नहीं होने के कारण सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गेट से ही लौटा दिया था। इसके बाद दोनों ने गेट के बाहर खुद को जलाने का प्रयास किया था। 

दोनों ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर से फेसबुक पर लाइव भी किया था। दुष्कर्म पीड़िता के दोस्त की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। 

फेसबुक लाइव के जरिये दुष्कर्म पीड़िता और उसके दोस्त ने एसएसपी अमित पाठक, सीओ अमरेश सिंह, दरोगा संजय राय और उसके बेटे विवेक राय, तथा पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर पर गंभीरता से कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। 

उत्तर प्रदेश के कोसी से बहुजन समाज पार्टी के सांसद अतुल राय पर इस युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। वाराणसी के लंका थाने में 1 मई 2019 को एफआईआर दर्ज कराई गई थी। अतुल राय साल 2019 के लोकसभा चुनाव वह विजयी हुए थे। फिलहाल वह जेल में बंद हैं। 

error: Content is protected !!