नैनीताल,नैनीताल में खराब मौसम , Nainital, Weather report,weather in Nainital ,

मलवा आने से कई राजमार्गों में यातायात बाधित, अगले दो दिन भारी बारिश की चेतावनी

BL News Network, नैनीताल। नैनीताल में मानसून झूम के बरस रहा है, इससे लोग खुश हैं लेकिन दुस्वरिया भी उतनी ही बढ़ रही हैं। मौसम खराब होने के चलते मस्ती को आये सैलानियों का मजा किरकिरा हो गया है। ज्योलीकोट, भवाली व हल्द्वानी भीमताल राजमार्गों पर मलवा आने से यातायात पिछले कई दिन से बंद है। आने वाले दो दिन मौसम से के लिहाज से बेहद खराब रहने वाले हैं।

पिछले साल की तुलना में इस बार मानसून की रफ्तार काफी तेज है। सामान्य से करीब 10 फीसद अधिक बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन भारी बारिश की चेतेवानी दी है। इस मानसून में हजार मिमी से अधिक पानी बरस चुका है और करीब एक माह और बारिश होनी है। इस बीच हल्द्वानी , कालाढूंगी व भीमताल राजमार्गों में दर्जनों बार मलवा आ चुका है। जिसे हटाने के लिए कई जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं।

इस बीच वाहनों पर बोल्डर आने से दो सैलानियों की मौत कालाढूंगी रोड पर हो चुकी हैं। इधर बुधवार को मगर में पूरे दिन बारिश हुई। शाम के समय आंधी के साथ तेज बारिश ने लोगों को जहां के तहां ठिठकने को मजबूर कर दिया। लगातार बारिश के चलते नैनीझील लबालब भर गई है और झील से पानी की निकासी शुरू कर दी गई है। इन दिनों नगर का अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम 12 डिग्री सेल्शियस पहुच रहा है। आद्रता 100 प्रतिशत पहुचने लगी है।

error: Content is protected !!