balram bhargava

नई दिल्ली। कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद खुद को पूरी तरह सुरक्षित मान रहे व मास्क पहनने में लापरवाही बरतने वालों के लिए यह काम की खबर है। केंद्र सरकार ने गुरुवार को साफ तौर पर कहा कि कोरोना का टीका लगने के बावजूद मास्क लगाते रहना जरूरी है क्योंकि वैक्सीन कोरोना से लड़ने में सहायता करती है, संक्रमण से बचाव की गारंटी नहीं देती। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने चेताया कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं है। आने वाले कई त्योहारों की वजह से सितंबर और अक्टूबर के महीने महामारी प्रबंधन को लेकर बेहद महत्वपूर्ण हैं।

आईसीएमआर के डायरेक्टर जनरल बलराम भार्गव ने मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा, “वैक्सीन बीमारी को कम करने के लिए है, नाकि यह बीमारी से बचाव है, इसलिए टीकाकरण के बाद भी मास्क का इस्तेमाल करते रहना बहुत अहम है।”

स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना प्रबंधन के लिए सितंबर और अक्टूबर के महीने बेहद अहम होंगे। त्योहारों को कोरोना नियमों का पालन करते हुए मनाया जाए। साथ ही कहा कि देश में अभी भी कोरोना की दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। उन्होंने  कहा, ”हम अभी भी अपने देश में कोविड-19 के दूसरे उछाल के बीच में हैं। दूसरी लहर अभी भी खत्म नहीं हुई है। इसलिए हमें सभी जरूरी सवाधानियां बरतनी हैं, खासकर इस अनुभव को ध्यान में रखकर कि हर त्योहार के बाद संक्रमण में तेजी आई है।”

राजेश भूषण ने आगे कहा, ”आने वाले महीनों सितंबर और अक्टूबर हमारे लिए अहम होंगे, क्योंकि हम कुछ त्योहार मनाने जा रहे हैं। इसलिए हमें त्योहार कोविड-उपयुक्त व्यवहार के साथ मनाना होगा।” उन्होंने कहा कि हमने दो कोरोना लहर देखी है, पिछले साल और अभी। आज 46,164 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 58% केस केरल से है। देश में 41 जिले ऐसे है जहां से 100 से ज्यादा केस आ रहे हैं।  चार राज्य ऐसे हैं जहां 10 हज़ार से 1 लाख एक्टिव केस हैं। 31 राज्य ऐसे हैं जहां 10 हज़ार से कम केस हैं। केरल में कुल एक्टिव केस का 51.9%, महाराष्ट्र में 16.01%, कर्नाटक में 5.8% और तमिलनाडु में 5.5% है। 41 जिलों में वीकली पॉजिटिविटी रेट 10% से ज्यादा है।

error: Content is protected !!