लखनऊ। हाल ही में योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गोरखपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा करने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को दोबारा गोमतीनगर पुलिस द्वारा सपरिवार नजरबंद कर दिया गया है। ठाकुर ने बीते 28 व 29 अगस्त को अयोध्या और गोरखपुर की यात्रा की घोषणा करने के साथ ही नए राजनीतिक दल को बनाने का ऐलान किया था।
अमिताभ ठाकुर ने शुक्रवार को खुद ट्वीट कर अपनी नजरबंदी की जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, “मेरे अयोध्या गोरखपुर यात्रा के निकट आने नयी राजनीतिक पार्टी की घोषणा करते ही फिर नज़रबंद कर दिया गया। अजीबोगरीब स्थिति! मानो कानून का नहीं व्यक्ति विशेष का राज हो! इतना डर क्यों सरकार?”
इससे पहले 21 अगस्त को पुलिस ने अमिताभ ठाकुर को नजरबंद कर दिया था। अमिताभ की पत्नी नूतन ने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण तथा असंवैधानिक बताया है।