मुंबई। बच्चों के बिगड़ने की तमाम शिकायतों के बाद भारत में प्रतिबंधित किया गया ऑनलाइन एक्शन गेम “पबजी” देश में वापसी के बाद अपना असर दिखाने लगा है। ताजा और अभिभावकों को चिंता में डालने वाला मामला मुंबई का है। “पबजी” की लत में 16 साल के एक किशोर ने माता-पिता की गाढ़ी कमाई के 10 लाख रुपये डुबो दिए। इसकी जानकारी होने पर परिवार वालों ने उसको जमकर फटकारा। इससे नाराज होकर वह घर से भाग गया। हालांकि, पुलिस ने उसे कुछ समय के अंदर ही खोज निकाला।

मुंबई पुलिस के उप आयुक्त (DCP) दत्ता नलावडे ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एमआईडीसी थाने में 16 साल के एक किशोर के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। जांच में पता चला कि उसको पबजी खेलने की लत थी और उसने गेम का आईडी (ID) और यूसी (UC) खरीदने के लिए समय-समय पर अपन मां के बैंक खाते से कुल 10 लाख रुपये निकाल लिये थे। इसकी जानकारी होने पर माता-पिता व् उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन इसका कोई असर न होता देख जमकर डांट लगाई। इससे वह किशोर इस कदर गुस्सा हुआ कि बुधवार को घर से चला गया। काफी देर तक वापस न आने पर घरवालों ने उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने कुछ घंटे के प्रयास के बाद उसे अंधेरी (पूर्व) के महाकाली गुफा इलाके से बरामद कर लिया है।

डीसीपीनलावडे ने बताया कि किशोर के गायब होने के बाद उसके अपहरण की रिपोर्ट एमआईडीसी थाने में दर्ज हुई थी। पूछताछ में पता चला कि वह अपनी मर्जी से घर से गया था, इसलिए उसको समझा-बुझाकर घर भेजने के बाद मामले में क्लोजर रिपोर्ट लगा दी गई है। साथ ही घरवालों को काउंसलिंग कराने की सलाह दी गई है।  

जांच के दौरान लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले महीने से पबजी का आदी हो गया था और मोबाइल फोन पर खेलते हुए उसने अपनी मां के बैंक खाते से 10 लाख रुपये खर्च कर दिए। इसे लेकर उसे डांटा-फटकारा गया। इसके कुछ देर बाद ही वह गायब हो गया। काफी देर तक उसके घर न लौटने पर उसके अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

error: Content is protected !!