बरेली। कायस्थ चेतना मंच 5 सितंबर 2021 को शिक्षक दिवस पर समाज के कुछ शिक्षकों को सम्मानित करेगा। मंच की उपजा प्रेस क्लब में रविवार को हुई बैठक में इस फैसले पर मोहर लगाई गई।

बैठक में संगठन के अध्यक्ष संजय सक्सेना पूर्व में हुए कार्यक्रमों की  विस्तृत जानकारी दी। आगामी कार्यक्रम शिक्षक सम्मान समारोह का प्रस्ताव मंच के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश सक्सेना, सचिव अशोक सक्सेना और उपाध्यक्ष अविनाश सक्सेना ने रखा, जिस पर उपजा प्रेस क्लब के अध्यक्ष और कायस्थ चेतना मंच के संरक्षक डॉ पवन सक्सेना ने स्वीकृति प्रदान की। महासचिव अमित सक्सेना, उपाध्यक्ष सुरेंद्र वीनू सिन्हा से कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने को कहा गया।

संजय सक्सेना ने बताया शिक्षक सम्मान समारोह उपजा प्रेस क्लब में 5 सितंबर को सायं 4 बजे से होगा। उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी मुकेश सक्सेना ने बताया कार्यकम में प्रमुख चित्रांश शिक्षकों को आमंत्रित किया जाएगा।

बैठक में प्रदेश सांस्कृतिक अध्यक्ष आशीष जौहरी, निर्भय सक्सेना, राजीव सक्सेना आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!