बरेली। होप्स एंड ड्रीम्स चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा हरि मंदिर बारात घर में आयोजित त्तृतीय रक्तदान शिविर में संस्था के सदस्यों द्वारा किए गए प्रयासों के कारण शहरवासियों ने बढ-चढ़ कर सहभागिता की। कोरोना काल में भी महादानियों ने रिकार्ड 117 यूनिट रक्त का दान किया।
रक्तदान शिविर में महापौर डॉ उमेश गौतम, बरेली भाजपा महानगर उपाध्यक्ष देवेन्द्र जोशी, आरएसएस के विभाग प्रचारक ओमवीर, महानगर प्रचारक विक्रांत भैया, भाजपा नेता विक्की भरतौल (हिमांशु मिश्रा), पंजाबी महासभा के अध्यक्ष संजय आनंद एवं अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर मनीष अग्रवाल ने पूरी टीम का उत्साह-वर्धन किया।