बरेली। सीबीगंज में राजकीय पॉलीटेक्निक के सामने स्थित वुडरो स्कूल में बुधवार को एक अप्रत्याशति घटना हुई। एक सिरफिरे युवक ने विद्यालय में जमकर तोड़फोड़ की। खिड़कियों के कांच, फर्नीचर, बोर्ड, लाइटों समेत तमाम सामान तोड़फोड़ दिया। उसने खुद को विद्यालय के ही एक कमरे में अंदर से बंद कर लिया। लोगों के बार-बार कहने पर भी उसने दरवाजा नहीं खोला। चीता पुलिस भी डर की वजह से अंदर नहीं घुसी। युवक घंटों कमरे के अंदर ही बंद रहा। सूचना पर मय फोर्स पहुंचे इंस्पेक्टर सीबीगंज ने उसे किसी तरह बाहर निकाला। तोड़फोड़ के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। गनीमत रही कि इस घटना के समय छुट्टी हो चुकी थी और कोई भी बच्चा विद्यालय में नहीं था।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम डोरीलाल बताया है। वह मूल रूप से भोजीपुरा का रहने वाला है। उसने बताया कि वह स्कूल में ही राजमिस्त्री का काम करता है। फिलहाल पुलिस उससे तोड़फोड़ करने की वजह पूछने में जुटी हुई है मगर वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। उसके परिवार वालों का कहना है कि डोरीलाल ने कुछ दिनों से अपना मानसिक संतुलन खो दिया है और अजीब-अजीब हरकतें करता है।
विद्यालय के चौकीदार बुधसेन ने बताया कि वह सुबह नहाने के बाद कपड़े सुखाने के लिए ऊपर ग्रिल पर डाल गए थे। विद्यालय की छुट्टी होने के बाद कपड़े उतारने के लिए गए। इसी बीच आरोपी डोरीलाल विद्यालय में घुस गया, तोड़फोड़ शुरू कर दी और फिर और कमरा अंदर से बंद कर लिया। तोड़फोड़ की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को फोन किया गया। चौकीदार के मुताबिक डोरीलाल ने पूरी बिल्डिंग के कांच, फर्नीचर, लाइटें समेत तमाम सामान को तोड़फोड़ दिया है।