बरेली। एथेंस ओलंपिक 2004 में निशानेबाजी में रजत पदक विजेता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर का बरेली आगमन पर राइजिंग स्टार शूटिंग अकादमी के अध्यक्ष और कोच नेशनल शूटर देवव्रत ने बुके देकर स्वागत किया। अकादमी के सभी शूटर्स ने भी गुलाब देकर उनका अभिनंदन किया। राज्यवर्धन राठौर ने सभी बच्चो को ऑटोग्राफ और सवालों के जवाब में निशानेबाजी के टिप्स दिए।

इस मौके पर तुषार बंसल, नेहा, धैर्य बंसल, पियूष, जीवन, चाहत, चहक, गौतम, पावनी, मान, निखिल, अजीत, राम, स्वाति आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!