नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी सरकार ने ऐतिहासिक फैसला करते हुए जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 35ए और धारा 370 के एक खंड को छोड़कर बाकी सभी को खत्म कर दिया है। इससे भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी बढ़ गई है। पाकिस्तान काफी बौखलाया हुआ है और उसने जम्मू-कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा वापस लिये जाने को संयुक्त राष्ट्र के नियमों का उल्लंघन बताया है। इसी बीच सूत्रों के अनुसार भारतीय नौसेना ने अपने सभी बेस और युद्धपोतों को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। माना जा रहा है कि पाकिस्तानी आतंकवादी समुद्र के रास्ते भारत पर हमला कर सकते हैं जिसके कारण ऐसा किया गया है।
अधिकारियों ने जानकारी दी कि नौसेना पश्चिमी और पूर्वी समुद्री इलाकों में हाई अलर्ट पर हैं। रडार के जरिए से भी तटों पर निगरानी रखी जा रही है।
गौरतलब है कि भारतीय खुफिया एजंसियों ने हाल ही के दिनों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर के भाई रऊफ अजगर के पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में देखे जाने की सूचना दी है। खुफिया एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर के बाहरी इलाकों में आतंकी हमले की चेतावनी भी जारी की है। अधिकारियों ने पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के उस बयान का भी जिक्र किया है जिसमें पाकिस्तान ने भारत द्वारा कश्मीर में विशेष राज्य के दर्जे को खत्म किए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि सेना को तैयार रखा गया है और वह अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाएगी।
आपको याद होगा कि वर्ष 2008 में दस पाकिस्तानी आतंकियों ने समुद्री रास्ते से मुंबई में घुसकर 163 लोगों की जान ले ली थी जिनमें कई विदेशी भी शामिल थे। इस आतंकी हमले में तीन सौ से अधिक लोग घायल हुए थे।