फरीदपुर (बरेली)। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने स्थानीय किशोर चंद कन्या इंटर कॉलेज के सभागार में अपना स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें नगर से लेकर देहात तक के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघचालक डॉ महेश चौधरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के उद्देश्यों को बताया। इससे पूर्व विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष सहित नगर अध्यक्ष सोमपाल राठौर ने स्थानीय पत्रकारों को सम्मानित किया। गौ रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने गाय के महत्व को बताया। पंचगव्य के महत्व पर भी चर्चा हुई।

-फरीदपुर से अमित तोमर की रिपोर्ट

error: Content is protected !!