बरेली। प्रेम प्रसंग के चक्कर में एक युवक अपने तहेरे भाई की जान का दुश्मन बन गया। घर से बुलाकर ले जाने के बाद सिर पर शराब की बोतल से वार किया और बेल्टों से जमकर पीटा, फिर गला दबा दिया। शनिवार को उसका शव दोहरा पुल के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। चचेरे भाई द्वारा अपने दोस्त और फुफेरे भाई के साथ मिलकर सगे तहेरे भाई की क्रूरता से हत्या की इस घटना की जानकारी जिसे भी मिली वह सन्न रह गया।
कैंट थाना क्षेत्र के भवुआपुर गांव का रहने वाला शिवम गुप्ता (20) अपने बड़े भाई के साथ खुर्रम गौटिया में किराए के मकान में रहता था। वह बरेली कचहरी में चाय की कैंटीन चलाता था। खुर्रम गौटिया में ही उसके मकान से कुछ ही दूरी पर उसका चचेरा भाई हिमांशु (18) भी किराए के मकान में रहता था। दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था। शिवम के परिवार वालों का आरोप है कि 9 सितंबर की रात हिमांशु शिवम को उसके घर से बुलाकर ले गया। उसके बाद शिवम घर वापस नहीं लौटा। परिवार वालों ने उसके अगले दिन यानी रविवार को बारादरी थाने में तहरीर देकर शिवम को ढूंढने की गुहार लगाई। उन्होंने तहरीर में शिवम की हत्या किए जाने की आशंका भी जताई थी।
पुलिस के मुताबिक शव बरामद होने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ में मुख्य आरोपी हिमांशु ने बताया कि वहऔर उसका तहेरा भाई शिवम दोनों शाहजहांपुर की एक लड़की से प्रेम करते थे। वह लड़की दोनों की दूर की रिश्तेदार है। दोनों की उसके साथ बातें होती रहती थी। उसे उस लड़की का शिवम से बातें करना पसंद नहीं था। उसने कई बार शिवम को इसे लेकर टोका पर वह नहीं माना। इसको लेकर दोनों के बीच नोकझोंक हो भी हुई थी। हिमांशु ने बताया कि उसके कहने के बाद भी शिवम नहीं माना तो उसने अपने दोस्त और फुफेरे भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और शव को झाड़ियों में फेंक दिया।
पार्टी के नाम पर सबको किया इकट्टा
पूछताछ में हिमांशु के दोस्त और फुफेरे भाई ने बताया कि हिमांशु ने उन सभी को शराब पार्टी के नाम पर बुलाया था। पहले सभी ने बियर पी। बाद में शराब के जाम टकराए। नशा चढ़ने पर हिमांशु ने शाहजहांपुर वाली लड़की की बात छेड दी। विवाद बढ़ा तो उन लोगों ने शिवम को मारना-पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद गुस्से में उसके सिर पर दारू की बोतल फोड़ी और बेल्टों से पीटा, गला दबाकर मार दिया। इसके बाद शव को दोहरा पुल के पास झाड़ियों में फेंक दिया।
पुलिस को शव के पास से बीयर की केन भी बरामद हुई हैं। तीनों युवकों ने हत्या करना कबूल कर लिया है। हालांकि शिवम के परिवार वाले इसे सम्पत्ति का विवाद बता रहे हैं।