पिछड़ा वर्ग मोर्चा की परिचय बैठक

बरेली। भाजपा के सिविल लाइंस कार्यालय में पिछड़ा वर्ग मोर्चा की परिचय बैठक संपन्न हुई। इसमें मुख्य अतिथि पवन शर्मा (जिला अध्यक्ष भाजपा) तथा विशिष्ट अतिथि पूरन लाल लोधी (वरिष्ठ भाजपा नेता) एवं रविंद्र सिंह राठौर (पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा) रहे। अन्य अतिथियों में शिवमंगल राठौर (प्रदेश शोध विभाग प्रमुख, ओबीसी मोर्चा) और बृजेश पाल (जिला मीडिया प्रभारी) व नरेंद्र पटेल (ब्रज क्षेत्रीय सदस्य) उपस्थित रहे।

इस अवसर पर पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेंद्र विक्रम ने कहा कि पिछड़ा यानी सोया हुआ ज्ञान, ऐसा सोया हुआ ज्ञान जो हम सबके ईष्ट हनुमान जी के पास था, जिसे जामवंत जी ने जगाया था। आज आवश्यकता है कि हम सबको जो जिम्मेदारी मिली है वह जामवंत जी की भांति निभाएं और समाज के सोए हुए लोगों को जगाने का काम करें। हमारा प्रत्येक कार्यकर्ता प्रभु श्रीराम का भक्त है। इसी भक्ति का ही परिणाम है जो आज देश में मोदी जी और प्रदेश में योगी जी का परचम लहरा रहा है। इस परचम को लहराने के लिए भविष्य में हम सब पदाधिकारियों को जामवंत जैसी भूमिका अदा कर भारतीय जनता पार्टी एवं राष्ट्र को मजबूती प्रदान करनी होगी।

उन्होंने कहा कि बहुत से योग्य लोग जो आज हमारे साथ मोर्चे में नहीं हैं, लेकिन मुझे खुशी है उनका सकारात्मक विचारधारा के साथ मेरे पास फोन आता हैं कि हमारी आवश्यकता आपको जहां भी होगी हम आपके साथ खड़े होंगे। वह उन कर्मठ कार्यकर्ताओं का हृदय तल से धन्यवाद देते हैं। हम सब कार्यकर्ता जिस भी पद पर आसीन हैं, वहां से राष्ट्र की व पार्टी की सेवा उसी भाव से करें, जिस पद के वह आकांक्षी थे।

मंच संचालन श्रीमान राधेश्याम साहू (जिला महामंत्री पिछड़ा वर्ग मोर्चा) ने किया। बैठक में सभी पदाधिकारियों का परिचय हुआ और अतिथियों द्वारा मिशन 2022 के लिए रणनीति तैयार की गई और नारा दिया गया-

 100 में 60 हमारी है बाकी में हिस्सेदारी है

यही संकल्प यही दरकार फिर एक बार 300 पार

बैठक में गंगवार, सुमेंद्र गंगवार, जयपाल सिंह कश्यप, धर्मेंद्र मौर्य, हेमंत गुर्जर, विजय गंगवार, राम प्रकाश अग्रवाल (जिला उपाध्यक्ष), भूप सिंह गुर्जर (जिला शोध प्रमुख), हरीश मौर्या, सत्येंद्र सिंह, मुकेश शर्मा, उमेश पाल दक्ष,  हरपाल लोधी (जिला मंत्री), संध्या आर्य (जिला कोषाध्यक्ष), प्रभु दयाल पाल (जिला मीडिया प्रभारी), गौरव रस्तोगी (जिला सोशल मीडिया प्रभारी), गीता कश्यप, विपिन चौधरी, राजीव गंगवार,  नरेंद्र राठौर, हरिशंकर प्रजापति, राम भरोसे साहू, राजेंद्र गंगवार, आदेश श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, मुकेश पाल, अरविंद भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!