अजय कुमार लल्लू

लखनऊ। वर्ष 2014 में केन्द्र की सत्ता से बाहर होने के बाद गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रही कांग्रेस अब चुनाव टिकट के दावेदारों से 11-11 हजार रुपये वसूलेगी। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने बाकायदा परिपत्र (Circular) जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार अगले साल उत्तर प्रदेश में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं को आवेदनपत्र के साथ 11 हजार रुपये जमा करने होंगे। यह रकम सहयोग धनराशि के नाम पर ली जाएगी।

मंगलवार को जारी इस परिपत्र में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के लिए आवेदन पत्र जमा करने के लिए जिला मुख्यालय पर जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों तथा प्रदेश स्तर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जनशिकायत प्रकोष्ठ के सचिव संजय शर्मा और लखनऊ के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर को अधिकृत किया गया है। सभी आवेदक जिला और प्रदेश स्तर पर इन अधिकृत लोगों के पास अपना आवेदनपत्र 11 हजार रुपये की सहयोग राशि के साथ 25 सितंबर तक जमा कर सकते हैं। यह सहयोग राशि उत्तर प्रदेश प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के नाम चालू खाते में जमा होगी। यह राशि पार्टी फंड में सहयोग के तौर पर ली जाएगी। यह पार्टी का फैसला है।

बीती 10 सितंबर को लखनऊ प्रवास के दौरान कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गंधी वाड्रा की सलाहकार समिति के साथ हुई बैठक में यह मुद्दा उठा था। बैठक में कुछ सदस्यों ने सुझाव दिया था कि पार्टी का टिकट चाहने वालों से एक निश्चित धनराशि ली जाए ताकि सिर्फ वही लोग आवेदन करें जो चुनाव लड़ने के लिए गंभीर हैं। हालांकि, कुछ सदस्यों ने इसे कांग्रेस की परम्परा के खिलाफ बताते हुए इसका विरोध भी किया था।

error: Content is protected !!