सीबीगंज में स्व्सथ्य शिविर 1

बरेली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर भले ही अब खत्म होने की ओर है पर डेंगू और मलेरिया ने चिंता बढ़ा दी है। डेंगू और मलेरिया के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कलक्टरबकगंज की लेबर कॉलोनी में स्थित अन्नपूर्णा बैंकट हॉल में बुधवार को निशुल्क जांच शिविर लगाया गया। वरिष्ठ भाजपा नेता शिवलोचन उपाध्याय और समाजसेवी अंकित उपाध्याय द्वारा लगवाए गये इस शिविर का बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया। इस स्वास्थ्य शिविर में करीब 250 लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई।   

इस अवसर पर शिवलोचन उपाध्याय ने बताया कि किस तरह से अपने घर और आसपास साफ-सफाई रखकर डेंगू और मलेरिया से बचा जा सकता है। शिविर में एपी श्रीवास्तव, किशनपाल मौर्या, अभिषेक सक्सेना व अन्य लोगों का भी सहयोग रहा। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से डॉक्टर मधु गुप्ता, फार्मॉसिस्ट हृदयेश कुमार, स्टॉफ नर्स भारती, सरस्वती और दीपक मिश्रा ने शिविर में योगदान दिया।

error: Content is protected !!