बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल की बरेली सिटी से पीलीभीत के लिए संचालित होने वाली दो अनारक्षित यात्री गाड़ियों 05339 और 05329 के समय में बदलाव किया गया है। इनमें से एक ट्रेन का नये समय पर संचालन आज बुधवार से शुरू हो गया। दूसरी ट्रेन गुरुवार से नए समय पर संचालित होगी।
इज्जतनगर मंडल के जनसम्पर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि 05339 नंबर की ट्रेन (बरेली सिटी-पीलीभीत) पूरी तरह से अनारक्षित है। कोरोना संक्रमण के बाद इस ट्रेन को स्पेशल ट्रेन बनाकर संचालित किया जा रहा है। बदले गए समय के अनुसार अब यह ट्रेन बरेली सिटी से दोपहर 2:00 बजे चलकर इज्जतनगर 02:17 बजे, दोहना 02:30 बजे, भोजीपुरा 02:38 बजे, दिबनापुर 02:50 बजे, सेथल 02:56 बजे, बिजौरिया 03:.05 बजे, शाही 03:18 बजे ललौरी खेड़ा 03:33 बजे और पीलीभीत 03:50 बजे पहुंचेगी।
बरेली सिटी से पीलीभीत को जाने वाली यात्री ट्रेन 05329 का भी समय बदल दिया गया है। नए समय के अनुसार गुरुवार से यह ट्रेन बरेली सिटी से सुबह 10:15 बजे चलकर इज्जतनगर 10:32 बजे, दोहना 10:43 बजे, भोजीपुरा 10:58 बजे, दिबनापुर 11:09 बजे, सेथल 11:23 बजे, बिजौरिया 11:32 बजे, शाही 11:41 बजे, ललौरी खेड़ा 11: 50 बजे और पीलीभीत दोपहर 12:15 बजे पहुंचेगी।