नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गुरुवार को केरल के वायनड लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उन पर निशाना साधा। कहा- यह अमेठी की जनता का अपमान और उसके साथ धोखा है। यह इस बात का संकेत है की अमेठी की सत्ता भोग कर जहां वे 15 साल लापता रहे, अब वे वायनाड जा रहे हैं। गौरतलब है कि स्मृति ईरानी अमेठी से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं।
 

स्मृति ने यहां पत्रकारों से कहा कि जो व्यक्ति पिछले 15 साल से अमेठी में है, उसने अपने समर्थकों को छोड़ना तय कर लिया और किसी अन्य निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन पत्र भरने का फैसला किया क्योंकि कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पता है कि राहुल गांधी को अमेठी में समर्थन नहीं है। उन्होंने कहा, ”वह किसी और लोकसभा क्षेत्र में अपना पर्चा भरने जा रहे हैं, यह अमेठी का अपमान, अमेठी से धोखा है और अमेठी की जनता यह बर्दाश्त नहीं करेगी।”

error: Content is protected !!