शुभलता 1

दातागंज (बदायूं)। उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले की दातागंज कोतवाली में तैनात महिला कॉन्स्टेबल शुभलता (26) ने अपने कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दातागंज ले गई जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

2018 बैच की कॉन्स्टेबल शुभलता पत्नी दीपक फौजी यहां बिजलीघर के पास संजय यादव के घर में किराए पर रहती थी। वह इन दिनों पीआरवी 112 गाड़ी नंबर 1296 पर तैनात थी। पुलिस के मुताबिक उसके बहन और भाई भी साथ रहते थे। भाई अनुराग एचपी इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा 9 का छात्र है। घटना के समय वह विद्यालय में था। वहीं मौसेरी बहन कंचन घटना के समय आंगन में बर्तन साफ कर रही थी।

घटना की जानकारी मिलने पर एसपी सिटी व क्षेत्राधिकारी दातागंज बलदेव सिंह ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की।

error: Content is protected !!