चादर पेश कर दुआ मांगी

बरेली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर दरगाह सैयद सुल्तान शाह, बरेली शरीफ में चादर पेश कर उनकी लम्बी उम्र, सेहत और सम्मान में बरकत के लिए दुआ मांगी गई। उर्दू अकादमी उत्तर प्रदेश सरकार के सदस्य मोहम्मद इस्लाम सुल्तानी ने साथियों के साथ चादर पेश की।

इस अवसर पर संयोजक मुस्लिम राष्ट्रीय मंच शावेज रईस, नाजिर हुसैन, हाजी बसीक अहमद, जिला संयोजक अख्तर खान सह संयोजक मोइन खान मोहम्मद एजाज वसीम खान आदि भी थे।

error: Content is protected !!