Sonu Sood 18

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उनके आवास समेत कम से कम 28 परिसरों में लगातार तीन दिन सर्वे करने के बाद आयकर विभाग ने बड़ी कर चोरी पकड़े जाने का दावा किया है।  आयकर विभाग ने शनिवार को कहा कि विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (एफसीआरए) के उल्लंघन के अलावा, अब तक सोनू सूद और उनके सहयोगियों द्वारा 20 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी किए जाने का खुलासा हुआ है

आयकर विभाग की ओर से बताया गया है कि सोनू सूद ने विदेशी दानदाताओँ से 2.1 करोड़ का नॉन-प्रॉफिट जुटाया, जोकि इस तरह के लेनदेन को नियंत्रित करने वाले कानून का उल्लंघन है। अब तक की जांच में 20 ऐसी एंट्री का पता चला, जिन्हें देने वालों ने फर्जीवाड़े की बात स्वीकार की। उन्होंने नगद के बदले चेक जारी करने की बात भी मानी। केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के मुताबिक अभिनेता से जुड़े मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली और गुरुग्राम समेत कुल 28 परिसरों पर छापेमारी की गई। सीबीडीटी ने कहा कि अभिनेता ने फर्जी संस्थाओं से फर्जी और असुरक्षित ऋण के रूप में बेहिसाब पैसे जमा किए। 

सूत्रों ने दावा किया कि बोगस लोन और बोगस बिलिंग से जुड़े कई दस्तावेज भी छापेमारी के दौरान पाए गए हैं। अब आयकर विभाग इन कागजातों की जांच कर रहा है। एक सूत्र ने बताया कि इस बात के भी सुबूत मिले हैं कि विभिन्न जरिये से अलग-अलग अकाउंट्स में पैसे मंगाए गए हैं जबकि वास्तव में इसका फायदा सोनू सूद को मिला है। सूत्रों ने यह भी बताया कि झूठे खर्च दिखाकर भी अभिनेता ने टैक्स में छूट पाई है।

सोनू सूद ने 2020 में अपना एनजीओ शुरू किया था, जिसे एक अप्रैल 2021 से अभी तक 18.94 करोड़ रुपये का डोनेशन मिला है। इसमें से अभी तक 1.9 करोड़ रुपये अलग-अलग कार्यों में खर्च हुए हैं, जबकि बचे हुए 17 करोड़ रुपये अभी भी अकाउंट में मौजूद है।

error: Content is protected !!