भमोरा (बरेली)। भमोरा के ग्राम क्योना गौंटिया में अवैध संबंधों के शक में महिला के पति ने युवक को काट डाला। उसके साथ सो रहे दूसरे युवक ने हमलावर को दबोचने का प्रयास किया तो उसे भी कांता मारकर घायल कर दिया। घायल को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक की मौत से मां-बहन का रो-रोकर बुरा हाल है।
भमोरा के ग्राम अखा का रहने वाला 19 वर्षीय अवधेश यादव ग्राम क्योना गौंटिया में एक डेयरी पर काम करता था। बीती रात वह वहीं पर अपने चचेरे भाई के साथ चारपाई पर लेटा था। रात में वहां पहुंचे अखा के ही एक युवक जगत सिंह ने उसे कांते से काट डाला।
मृतक के पिता राकेश उर्फ पूसे ने बताया कि हत्या आरोपी जगत सिंह पुत्र रूमपाल और अवधेश एक साल पूर्व डेयरी से नौकरी छोड चले गये थे। गांव में जगत सिंह को शक था कि अवधेश के सम्बन्ध उसकी पत्नी सोनी से हैं। इसको लेकर दोनों में कई बार कहासुनी हो चुकी थी। अवधेश कुछ दिन पहले लौटा और चार दिन पूर्व डेयरी पर नौकरी करने आया था। वहीं शनिवार रात 3ः30 बजे जगतपाल ने डेयरी पर की दीवार फांदकर अन्दर सो रहे अवधेश को धारदार हथियार से काट डाला।
साथ सो रहे गांव के ही सत्यवीर ने उसे दबोचने का प्रयास किया तो उस पर भी हमला किया।
इससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। वह चीखता हुआ डेयरी के बाहर भागा। वहीं डेयरी में ही सो रहे नाजिम भी शोर सुनकर दौड़ा और ग्रामीणों को इकटठा किया। तत्काल ही पुलिस को फोन किया गया। तुरंत पुलिस ने पहुंचकर घायल सत्यवीर को इलाज के लिए भेजा और शव का पंचनामा कर पीएम को भेजा ।
SPRA के साथ फॉरेन्सिक टीम ने किया मुआयना
घटना के बाद पहुंचे एसओ भमोरा जावेद खान की सूचना पर सीओ आंवला रामप्रकाश व एसपीआरए संसार सिह ने फील्ड यूनिट टीम के साथ मौका मुआयना किया। पुलिस ने जगतपाल की पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाया तो उसने कहा कि जगतपाल बेवजह शक करता था। इसीलिए अक्सर मारपीट करता था।
मां-बहन का रो-रोकर बुहाल
सूचना पर पहुंची मां कन्यावती का रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं बहन नीरज पछाड़ खा रही थी। उसकी चार माह पूर्व शादी हुई थी। दो दिन पूर्व भाई अवधेश ने कहा था कि रक्षाबंधन पर जरूर आना। मैं भी पहुंच जाऊंगा। भाई को यादकर बहन बेहोश हो गयी।