बरेली। अखिल भारतीय साहित्य परिषद के तत्वावधान में हिंदी पखवाडा के अन्तर्गत एक विचारगोष्ठी का आयोजन गुलाब राय इन्टर कॉलेज में किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता बरेली कॉलेज में हिंदी के विभागाध्यक्ष डॉ एसपी मौर्य ने की। मुख्य अतिथि थे बरेली कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ एनएल शर्मा। इस अवसर पर डॉ शर्मा ने कहा कि वर्तमान समय में विश्व पटल पर हिंदी की लोकप्रियता बढ़ी है। यह दुनिया की सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषाओं में शामिल है।
बृज प्रान्त के अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्र ने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है। यह हमारे मान-सम्मान और राष्ट्रीय अस्मिता की प्रतीक है। इसलिए हमे हिंदी बोलने और हिंदी मे कामकाज करने मे गर्व का अनुभव करना चाहिए, संकोच का नही। अध्यक्षीय संबोधन में डॉ एसपी मौर्य ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा और अपनी मातृभूमि को अपनी माँ के समान स्नेह करना चाहिए। उन्होँने गोष्ठी में मौजूद लोगो से हिंदी भाषा को समृद्ध करने का अनुरोध किया।
इससे पूर्व उमेश चन्द्र गुप्ता ने सरस्वती वन्दना से गोष्ठी का शुभारंभ किया। गोष्ठी में डॉ दीपान्कर गुप्ता, शरद कान्त शर्मा, डॉ रवि प्रकाश शर्मा, निर्भय सक्सेना, उपेन्द्र दिक्षित, रितेश साहनी, प्रवीण शर्मा, प्रमोद अग्रवाल, महेंद्र पाल राही, निहाल सिंह, निर्पुमा अग्रवाल, सत्यवती सिंह आदि ने अपने विचार और रचनाएं प्रस्तुत कीं। गोष्ठी का संचालन रोहित राकेश ने किया। गुलाब राय इन्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ एसपी पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया।