corona infection 21

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना यानी कोविड कर्फ्यू की अवधि एक बार फिर बढ़ा दी गयी है। लेकिन, इस बार यह एक स्प्ताह की बजाय सीधे दो सप्ताह के लिए बढ़ाई गयी है। राज्य में अब कोरोना कर्फ्यू 05 अक्टूबर को सुबह 06 बजे तक प्रभावी रहेगा। शासन ने इस संबंध में मानक प्रचालन कार्यविधि (एसओपी) भी जारी कर दी है। एसओपी के अनुसार कर्फ्यू के दौरान विद्यालयों और चारधाम यात्रा का संचालन संबंधित विभागों की एसओपी के अनुसार होगा।

दरअसल, उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू की अवधि मंगलवार को सुबह 06 बजे समाप्त होनी थी। इससे पहले ही शासन ने इसे बढ़ाने का आदेश जारी कर दिया। इससे पहले हुई उच्च स्तरीय बैठक में कहा गया कि कोविड को लेकर स्थिति नियंत्रण में है लेकिन मनोवैज्ञानिक दबाव बनाए रखने और रात्रि में आवाजाही नियंत्रित करने के मद्देनजर कर्फ्यू बरकरार रखा जाना चाहिए। इस फैसले के बाद मुख्य सचिव और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा एसएस संधु ने कोविड कर्फ्यू बढ़ाने के संबंध में एसओपी जारी कर दी।

एसओपी में उल्लेख किया गया है कि 18 सितम्बर से शुरू हुई चारधाम यात्रा के सिलसिले में 17 सितम्बर को संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग की ओर से जारी एसओपी का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा। इसी प्रकार 21 सितम्बर से खुलने वाले कक्षा एक से पांच तक के विद्यालयों के संबंध में 18 सितम्बर को शिक्षा विभाग द्वारा जारी एसओपी का अनुपालन कराया जाएगा।

अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले उन व्यक्तियों को कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट से छूट है, जिन्होंने आगमन से 15 दिन पहले कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगवा ली हों। जिनके पास कोविड वैक्सीनेशन का प्रमाणपत्र नहीं है, उनके लिए कोरोना जांच की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य है। अन्य राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों के लिए स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है। कर्फ्यू के शेष प्रवधान वही रखे गए हैं, जो पहले से लागू थे।

error: Content is protected !!