संकल्प संस्था

बरेली। संकल्प सामाजिक एवं साहित्यिक संस्था की एक आवश्यक बैठक राजेन्द्र नगर में संपन्न हुई। बैठक में आगामी तीन माह के कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई ।

संस्था के अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्र ने कहा कि संकल्प संस्था युवा पीढ़ी में राष्ट्रीय चेतना, देशप्रेम और सामाजिक सरोकारों की अलख जगाने के लिए कालेजों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करेगी ।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष ए के अरोरा ने बताया कि 27 सितम्बर को शहीदे आज़म भगत सिंह की जयंती पर माडल टाउन स्थित शहीद भगत सिंह पार्क में एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा।

बैठक में सर्बसम्मती से संस्था के मन्त्री गुरविंदर सिंह को इस कार्यक्रम का संयोजक बनाया गया। बैठक में संस्था के कोषाध्यक्ष डॉ विवेक मोहन सिंह, डॉ रवि प्रकाश, प्रवीण शर्मा, सुभाष चन्द्र डोभाल और महेंद्र पाल राही मौजूद रहे।

error: Content is protected !!