लखनऊ। इस्लामिक स्कॉलर मौलाना कलीम सिद्दीकी को यूपी एटीएस ने धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। मुजफ्फरनगर के फूलत गांव के रहने वाले मौलाना कलीम सिद्दीकी मेरठ के लिसाड़ीगेट के हुमायूंनगर में स्थित एक मस्जिद के इमाम शारिक के यहां आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। एटीएस ने उन्हें वहीं से उठाया और लखनऊ ले आयी।

मौलाना कलीम सिद्दीकी पर अनगिनत धर्मांतरण कराने के आरोप हैं। वह फूलत के मदरसा जामिया इमाम वलीउल्लाह इस्लामिया के निदेशक भी हैं। सात सितंबर को मुंबई में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा आयोजित राष्ट्र प्रथम और राष्ट्र सर्वोपरि कार्यक्रम में भी मौलाना कलीम शामिल हुए थे।

एटीएस की जांच में सामने आया कि मौलाना कलीम सिद्दीकी मदरसों की आड़ में पैगामे इंसानियत के संदेश देने के बहाने लोगों को जन्नत और जहन्नुम जैसी बातों का लालच या भय दिखाकर इस्लाम स्वीकारने के लिए प्रेरित करते हैं और बाद में उन्हें प्रशिक्षित कर अन्य लोगों का धर्मांतरण कराने का कार्य करते हैं। 

चर्चा है कि पूर्व बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान का निकाह भी मौलाना कलीम सिद्दीकी ने ही कराया था। सना खान ने अपने फिल्मी कैरियर छोड़कर एक मौलाना से निकाह करने के बाद इस्लाम के अनुसार से जीवन व्यतीत करने का फैसला किया था, जो काफी चर्चा का विषय बना था।

 

error: Content is protected !!