बरेली। यदि आपमें देशभक्ति का जज्बा और जुनून है तथा मानसिक और शारीरिक रूप से फिट हैं तो यह खबर खास आपके लिए है। भारतीय सेना की जाट रेजीमेंट में बड़े पैमाने पर जवानों की भर्ती होने वाली है। इसके लिए यूनिट मुख्यालय की ओर से 4 से 16 अक्टूबर तक भर्ती रैली का आयोजन कराया जा रहा है। इस भर्ती रैली में प्रतिदिन 250 से 300 तक अभ्यर्थियों के शामिल होने की बात कही गयी है।
लेफ्टिनेंट कर्नल/भर्ती अधिकारी एवं कमांडेंट जाट रेजीमेंट सेंटर जिनेश प्रकाश की ओर से अगस्त में ही पत्र भेजकर प्रशासन को इस बारे में सूचना दी गयी थी। भर्ती प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए भर्ती स्थल पर व्यवस्थाएं बनायी जा रही हैं। मंडी समिति सचिव को भी पत्र भेजा गया है। भर्ती रैली की व्यवस्थाओं और संचालन को लेकर आगामी 1 अक्टूबर को जाट रेजीमेंट सेंटर में बैठक होगी। अपर जिलाधिकारी नगर महेंद्र कुमार सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट को इस बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि भर्ती रैली के दौरान प्रतिदिन सैकड़ों अभ्यर्थी बरेली पहुंचेंगे। इससे रेलवे स्टेशनों और रोडवेज बसे स्टेशनों के साथ ही स्थानीय यातायात पर भी दबाव बढ़ेगा। खासतौर पर बरेली-लखनऊ हाईवे, स्टेशन रोड, पुराना रोडवेज स्टैंड, बड़ा डाकखाना, चौकी चौराहे के आसपास भीड़भाड़ रहेगी।