संकुल शिक्षक बैठक 1

बरेली। विकासखंड भुता क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिल्हौआ में संकुल शिक्षक बैठक का आयोजन हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी भानु शंकर गंगवार ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक जन सहभागिता से वे अपने विद्यालय का कायाकल्प करवाएं। साथ ही उन्होंने ई-पाठशाला के तहत ऑनलाइन क्विज के आयोजन पर भी जोर दिया। विद्यालय की विज्ञान लैब का उद्घाटन भी हुआ।

एआरपी आमोद यादव ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए शिक्षक उन्हें ज्यादा से ज्यादा वैज्ञानिक प्रयोग करने दें। विज्ञान लैब के उपकरण बच्चों की पहुंच में हों, तभी प्रेरणा लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं। एआरपी रोहित कुमार शर्मा ने कहा मिशन शक्ति कार्यक्रम को सार्थक बनाने के लिए महिलाओं और बालिकाओं को गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। एआरपी अशोक शर्मा ने एक लोकगीत के माध्यम से मिशन शक्ति को ऊर्जा देने का कार्य किया।

इस मौके पर संकुल शिक्षक योगेश सक्सेना, रेनू यादव, पायल अग्रवाल, अफजल आदि का सम्मान किया गया। बैठक में प्रधानाध्यापक सोफ़िया खातून, फहीम क़रार, कंचन कन्नौजिया, शीराज़, प्रीति, बादशाह, राम औतार सहित बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी भानु शंकर गंगवार ने विद्यालय की विज्ञान लैब का उद्घाटन भी किया। लैब इंचार्ज उपासना ने अपने बनाये विज्ञान टीएलएम प्रदर्शित किये। कार्यक्रम का संचालन संकुल शिक्षक संतोष कुमार पांडेय ने किया।

error: Content is protected !!