रास एवं भक्तिलीला

बरेली। त्रिवटी नाथ मन्दिर के राम कथा स्थल पर 26 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक प्रतिदिन रासलीला और भक्तलीला का आयोजन सायंकाल 5 बजे से रात्रि साढ़े आठ बजे तक किया जाएगा। डॉ देवकी नंदन महाराज की रासमंडली कार्यक्रम प्रस्तुत करेगी। कार्यक्रम का आयोजन श्री राधारानी सेवा ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है। बिथरी चैनपुर से विधायक राजेश कुमार मिश्रा (पप्पू भरतौल) इसके संरक्षक हैं।

उद्योग व्यापार मण्डल कार्यक्रम के प्रांतीय महामंत्री एवं कार्यक्रम के प्रभारी राजेन्द्र गुप्ता ने शनिवार को मीडिया को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सन्तों का मानना है कि जो लाभ अन्य अनुष्ठानों को करने से मिलता है, उससे भी अधिक लाभ रासलीला दर्शन-श्रवण करने से मिलता है।

प्रेसवार्ता में ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष प्रवीन गोयल, सीता राम मोहता, युगल किशोर सुखानी, महेश चन्द्र अग्रवाल, अतुल भाखाज, अवनीश अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, कैलाश मित्तल, अवधेश अग्रवाल (डब्बू), सुरेश मिन्ना, अनील सक्सेना, सशंक सक्सेना, विनोद उपाधाय, सत्यप्रकाश, नत्दू राठी, शुभम अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, अजय राज शर्मा आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!