बरेली। समाजवादी छात्र सभा की महानगर कार्यकारिणी रविवार को गठित की गई। इसके लिए हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी बरेली के महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी और  महानगर महासचिव गौरव सक्सेना उपस्थित रहे।

बैठक में शेरगढ़ ब्लॉक प्रमुख भूपेंद्र कुर्मी, शिवचरण कश्यप, पार्टी प्रवक्ता मयंक शुक्ला, कालीमुद्दीन, समाजवादी छात्र सभा के विशेष आमंत्रित सदस्य विशाल गौतम, यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष वसीम मेवाती,  युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष अहमद खान टीटू,  लोहिया वाहिनी के उपाध्यक्ष जावेद मलिक गद्दी,  छात्र सभा के जिला उपाध्यक्ष अविनाश मिश्रा आदि मौजूद रहे।

कार्यकारणी में ध्रुव सिंह को महासचिव,सूर्यांश सिंह को कोषाध्यक्ष, सकलेन रजा खान को उपाध्यक्ष, पुष्पेंद्र कुर्मी को उपाध्यक्ष, निखिल कुमार को उपाध्यक्ष, प्रखर शुक्ला को उपाध्यक्ष, सौरव यादव को सचिव, मोहम्मद सलमान अल्वी को सचिव, धीरज शर्मा को सचिव, देवेश कुमार को सचिव, हृदेश गौतम को सचिव, शोएब को सचिव, मोहम्मद आसिफ खान को सचिव,  मोहम्मद शारिक को सचिव बनाया गया।

कैंट विधानसभा क्षेत्र में शहजाद मलिक को अध्यक्ष, सत्यम शर्मा को महासचिव, इमरान को उपाध्यक्ष, जुबेर को उपाध्यक्ष, मुशरिक को उपाध्यक्ष, शिवा को उपाध्यक्ष तथा जुनैद और अदनान को सचिव बनाया गया।    

रूहेलखंड विश्वविद्यालय की कमेटी भी गठित की गई जिसमें प्रदीप यादव को अध्यक्ष,कुलदीप प्रजापति को महासचिव ,मोहम्मद जीशान, और मुकुल राठौर को उपाध्यक्ष, सुमित राठौर को सचिव और अर्पित बौद्ध को सचिव तथा प्रतीक चौधरी को सदस्य बनाया गया। 

बरेली कॉलेज इकाई का भी गठन किया गया। अवनीश यादव को अध्यक्ष, अनुज कश्यप को महासचिव, अर्जुन को उपाध्यक्ष, अजमल अंसारी को उपाध्यक्ष, विकास नायक को उपाध्यक्ष, राय सिंह को उपाध्यक्ष, दुष्यंत पाल को उपाध्यक्ष, उदय प्रताप को सचिव, कौशल कुमार को सचिव, प्रतिक महेश्वरी को सचिव,बनाया गया।  

शहर विधानसभा क्षेत्र कमेटी में नितिन पांडे को अध्यक्ष तथा अथर्व मिश्रा को महासचिव, अरशद दीक्षित को उपाध्यक्ष, स्पर्श गुप्ता को उपाध्यक्ष, तौफीक अहमद को उपाध्यक्ष, सुजल गुलाटी को उपाध्यक्ष, और आकाश को सचिव मनोनीत किया गया।

error: Content is protected !!