मिशन शक्ति अभियान 1

बरेली। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत मीरगंज ब्लॉक के एक बैंकट हॉल में गुरुवार को पोषण पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की सदस्य मिथिलेश अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि मीरगंज विधायक डॉ डीसी वर्मा थे।

कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों के कुपोषण से बचने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान की गईं। विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं की जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाए गए। रंगोली बनाई गई और पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री के चित्र प्रदर्शित किए गए।

मिथिलेश अग्रवाल एवं डॉ डीसी वर्मा ने छह महिलाओं का गोद भराई करके उनको सामग्री भेंट की गई। छह बच्चों का खीर खिलाकर अन्नप्राशन कर उपहार भेंट किए गए। साथ ही महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान तथा सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं जैसे निराश्रित महिला पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जननी सुरक्षा योजना आदि की जानकारी दी गयी।

कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी मीरगंज कमलेश कुमार, सीओ मीरगंज, जिला प्रोबेशन अधिकारी/उप निदेशक महिला कल्याण विभाग बरेली मंडल बरेली नीता अहिरवार, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ आरबी सिंह, प्रभारी सीडीपीओ राखी आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!