बरेली। इनरव्हील क्लब बरेली मरकरी द्वारा गांधी एवं शास्त्री जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 50 लोगों ने रक्तदान कर दूसरों का जीवन बचाने का संकल्प लिया। साथ ही सभी से आग्रह किया कि जीवन में हर 6 से 7 महीने बाद रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है और नए खून का निर्माण होता है।
क्लब के सदस्यों ने सत्य और अहिंसा के संदेश को देते हुए अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान ले जुड़ें और अपने आसपास सफाई बनाए रखें। जो लोग गंदगी फैलाते हैं उनको भी इसके दुष्परिणाम और सफाई का महत्व को समझाएं। अंत मे सभी ने गांधी जी के आदर्शो पर चलने का प्रण लिया।
इस कार्यक्रम में क्लब की चार्टर प्रेसिडेंट अनीता गोयल ने भी रक्तदान किया। एस दौरान प्रेसिडेंट रचना सक्सेना, सेक्रेटरी प्रतीक्षा शर्मा, प्रीति शर्मा आदि मौजूद रहीं।