संगीत प्रतियोगिता

बरेली। जोविनियल फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष की भाँति इस बार भी सुर संग्राम संगीत प्रतियोगिता/voice of Bareilly प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें इस बार 45 साल से ऊपर के प्रतिभागियों को गाने का मौका दिया गया। विजेताओं की घोषणा 13 अक्टूबर को किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर की जाएगी।

कार्यक्रम आयोजक दिनेश विश्वास ने बताया कि इस बार का म्यूजिक कॉम्पिटिशन हर बार से थोड़ा अलग है क्योंकि इस बार हम आयोजकों ने सिर्फ उन लोगों के लिए प्लेटफॉर्म तैयार किया है जो कि अक्सर दर्शक दीर्घा में बैठ कर बच्चों के गाने सुना करते थे, वे लोग जिन्हें लगता था कि अब स्टेज पर कॉम्पिटिशन की उनकी उम्र निकल चुकी है और संगीत से रिटायरमेंट जैसी फीलिंग आने लगती है। हमारा संगठन सिर्फ सीनियर पर्सन्स यानि 45 उम्र से ऊपर के प्रतिभागियों को ही मौका दे रहा है इसमें संगीत प्रेमी चाहे वो प्रोफेशनल हों चाहे शौकिया हों सभी को संगीत से अपना शौक पूरा करने का अवसर मिलेगा। इसमें जो भी हमारे निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ चुना जाएगा उसे इसी माह में आने वाली 13 अक्टूबर को किशोर कुमार की पुण्यतिथि के अवसर पर होने वाले कार्यक्रम में उचित सम्मान दिया जाएगा। इसमें शामिल होने के लिए कोई फीस नहीं रखी गयी है।

कार्यक्रम में जज की भूमिका आलोक बनर्जी ने निभाई। प्रतियोगिता में 10 फाइनलिस्ट चुने गए।

error: Content is protected !!