भमोरा (बरेली)। क्षेत्र के ग्राम घिलौरा निवासी हरप्यारी पत्नी श्यामलाल ने बताया कि सोमवार शाम मेरा बेटा सतीश खेत देखने गया था। वहां जंगली जानवर खेत में नुसकान कर रहे थे। उसने जानवरों को खेत से निकाल दिया। वे जानवर थोड़ी देर में गांव निवासी अवनीश पुत्र गुडडू के खेत में पहुंच गये। इस पर अवनीश ने मारपीट की और साथ में लाये भाले से गर्दन पर बार कर दिया। भाला गर्दन को छूता हुआ निकल गया। सतीश ने बताया अगर भाला को पकड़ नहीं लेते तो गर्दन में घुस जाता फिर भी गर्दन को छूता हुआ निकल गया। थाना पुलिस ने मां की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल को भेजा।
कांवड़ियों का कम्पटीशन देखने उमड़े लोग, लगा जाम
भमोरा। बरेली कटरा चॉद खॉ के मुकेश मौर्य ने बताया कि हमारे साथ चल रहे डीजे से दूसरे डीजे वाले बदायॅू में कम्पटीशन किया था। वह हल्का पड़ गया तो उसने कुछ और डीजे सम्बंधी सामग्री मंगा पुठी मोड़ पर पुनः कम्पटीशन करने लगा। कम्पटीसन की सूचना पर भमोरा पुलिस फोर्स मौके पर पहुॅची और दोनां को अलग अलग कर थाना क्षेत्र से निकलवाया। इसके चलते रोड पर जाम हो गया। वहीं बहुत बड़ा डीजे की अफवाह के चलते ग्रामीण उसे देखने रोड पर आ गये जिससे रोड पर भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने सूझवूझ से काम लेते हुए दोनों रोडो को तत्काल जाम से मुक्त कराया। रोड पर चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स के साथ पीएससी तैनात रही।
फोटो- रोड जाम के फोटो।
बुग्गी से रेता लेजा रहे चालकों को सीओ ने हिदायत दे छुड़वाया
भमोरा। बल्लिया क्षेत्र में रामगंगा किनारे से रेत भर टाल पर बेचने जा रहे बुग्गी चालकों को चौकी पुलिस ने पकड़ा। बाद में सीओ ने सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया।
बल्लिया क्षेत्र में रामगंगा किनारे तांगा बुग्गी विना रॉयल्टी रेता भरकर टाल मालिकों को बेच देते हैं। इसकी शिकायत पर बल्लिया चौकी पुलिस ने सात बुग्गी चालकों को पकड़ लिया। बुग्गी चालको ने बताया कि जब से बैटरी चलित रिक्शा चले हैं तब से टॉगा चालकां के भूखो मरने की नौबत आ गई है। अब कोई सवारी टांगे में नहीं बैठती। ऐसे में परिवार चलाने के लिए गंगा जी से रेता ले जाकर बेच देते हैं। इस सम्बंध में सीओ आंवला रामप्रकाश से बात करने की कोशिश की परन्तु बात नहीं हो पाई ।
एसएसपी के काफिले में घुसी बाईक, तीन घायल
भमोरा। रविवार दोपहर 12 बजे के आस पास एसएसपी बरेली मुनिराज के साथ अन्य अधिकारी बरेली बदायॅू बार्डर पुठी मोड़ पर वापस जा रहे थे। जब ये काफिला बरेली की तरफ मुड़ रही था कि बरेली की ओर से आ रहा सुभाषनगर निवासी सचिन पुत्र रामबहादुर अपनी बाईक पर मां ज्योति, बहन अन्जू व दिशा के साथ रसूलपुर जा रहा था। सामने स्कोर्ट की गाड़ी को देखकर बाईक से नियन्त्रण खो बैठा और काफिले की गाड़ी से टकरा गया। भमोरा पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजकर बाईक कब्जे में ली।