बरेली। 21वीं वाहिनी एनसीसी बरेली का पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर मनोहर भूषण इंटर कॉलेज बरेली में शनिवार को प्रारम्भ हो गया। यह कैम्प 20 अक्टूबर तक चलेगा। सर्वप्रथम सभी कैडेटों का कोविड-19 रेपिड टेस्ट किया। सभी की रिपोर्ट निगेटिव निकली। कैम्प कमाण्डेन्ट कर्नल अनुराग शर्मा ने बताया कि इस कैम्प में कैडेटों को “बी” प्रमाण पत्र परीक्षा की तैयारी करायी जायेगी।
सेना मेडल से सम्मानित डिप्टी कैम्प कमाण्डेन्ट लेफ्टिनेंट कर्नल सुधांशु दीक्षित ने बताया कि कैम्प के दौरान कैडेटों को ड्रिल, मैप रीडिंग, फायरिंग, युद्ध कौशल, नेतृत्व विकास, बाधा दौड, योग आदि का अभ्यास कराया जायेगा। प्रभारी डॉ अंचल अहेरी ने बताया कि कैम्प में बरेली कॉलेज बरेली, राजकीय महाविद्यालय बदायूं, एनएमएसएन दास डिग्री कालेज बदायूं, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज बदायूं, ब्लूमिंग डेल इंटर कॉलेज बदायूं, राजकीय महाविद्यालय फरीदपुर, सीएएस इंटर कॉलेज फरीदपुर, गंगाशील महाविद्यालय बरेली एवं एसआर इंटर कॉलेज बरेली के एनसीसी कैडेट प्रतिभाग कर रहे हैं।
कैम्प में सहायक एनसीसी अधिकारी विजय कुमार गौतम, नेत्रपाल सिंह, सूबेदार जगत बहादुर बोहरा, सूबेदार शिवराम, सूबेदार पुरषोत्तम लाल, हवलदार मोहन सिंह, हवलदार स्मिथ बनर्जी, सुधीर वर्मा आदि शामिल हैं।