Bareilly Tax Bar Association

बरेली। उत्तर प्रदेश बार कौंसिल के आह्वान पर बरेली टैक्स बार एसोसिएशन ने बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहकर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अविलम्ब लागू करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग-पत्र जिलाधिकारी को सौंपा।

विदित हो कि सोमवार को शाहजहांपुर में अधिवक्ता भूपेन्द्र सिंह की न्यायालय परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। इसको लेकर उप्र बार कौंसिल ने बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का आह्वान किया था। उसी क्रम में बरेली टैक्स बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य नहीं किया तथा जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने, मृतक अधिवक्ता के परिवार को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा न्यायालय परिसर में शस्त्र ले जाने पर प्रतिबन्ध लगाने की मांग की। ज्ञापन में यह भी कहा गया कि प्रदेश में अधिवक्ताओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के चलते वकीलों में असंतोष व्याप्त है।

ज्ञापन देने वालों में बरेली टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आलोक शंखधर, सचिव मुकेश कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष विवेक शर्मा, अनुज राठौर, शिवनरेश, अवनीश मिश्रा, रंजीत गुप्ता, सचिन कश्यप आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!