नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 के विवादित प्रावाधान और अनुच्छेद 35ए हटाए जाने से बौखलाया पाकिस्तान अपनी “असलियत” पर उतर आया है। कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा तवज्जो नहीं दिए जाने से वह हताश है पर यह भी अच्छी तरह जानता है कि सीधे युद्ध में वह भारत को हराने की स्थिति में नहीं है। लिहाजा अब वह अपनी तीन दशक पुरानी भारत में आतंकवाद को बढ़ावा देने की नीति पर ही आ टिका है। खुफिया एजेंसियों को मिले ताजा इनपुट से पता चला है कि लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) के पास बने लॉन्च पैड्स पर आतंकियों के कई समूह घूमते देखते गए हैं।
खुफिया सूत्रों के अनुसार आतंकवादियों को पाकिस्तानी सेना की पूरी मदद मिल रही है। पाकिस्तानी सेना इन आतंकियों को कश्मीर घाटी में भेजने की कोशिश में है ताकि वहां शांति को भंग किया जा सके।
गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा की गई एयर स्ट्राइक में जैश-ए-मोहम्द के अड्डे की तबाही देख पाकिस्तान ने आतंकी शिविरों को सीमा क्षेत्र से हटाकर अंदरूनी इलाकों और अफगानिस्तान सीमा के पास भेज दिया था। इससे पहले उड़ी सर्जिकल स्ट्राइक में दर्जनों आतंकवादी मारे जाने पर भी पाकिस्तान ने अपने कब्जे वाले कश्मीर से आतंकियों के लांचिंग पैड हटा दिए थे।