टी-20 विश्व कप में आज सुपर-12 राउंड में ग्रुप-1 के मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने दो बार की विश्व चैंपियन वेस्टइंडीज टीम को आठ विकेट से हरा दिया। दुबई में खेले गए इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर आठ विकेट पर 143 रन बनाए।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 18.2 ओवर में दो विकेट पर 144 रन बनाकर मैच जीत लिया। एडेन मार्कराम ने इस विश्व कप की सबसे तेज फिफ्टी लगाई। वह 26 गेंदों पर 51 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, डुसेन ने 51 गेंद पर 43 रन की नाबाद पारी खेली। इस हार से वेस्टइंडीज की आगे की राह कठिन हो गई है। उन्हें अब अपना हर (तीन) मुकाबला जीतना होगा। साथ ही यह भी उम्मीद करनी होगी कि उनके ग्रुप की दूसरी टीमें हार जाएं।
दक्षिण अफ्रीका की पारी
- दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका कप्तान तेम्बा बवुमा के रूप में लगा।
- बवुमा दो रन बनाकर रन आउट हो गए।
- इसके बाद डुसेन और रीजा हेंड्रिक्स ने अच्छी बल्लेबाजी की और दूसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े।
- हेंड्रिक्स 30 गेंदों पर 39 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।
- इसके बाद रसी वान डर डुसेन और एडेन मार्कराम ने कोई विकेट नहीं गिरने दिया।
- दोनों ने 83 रन की नाबाद साझेदारी की और दक्षिण अफ्रीका को मैच जिता दिया।
वेस्टइंडीज की पारी
- पिछले मैच में 55 रन बनाने वाली विंडीज टीम के बल्लेबाज फिर फेल रहे।
- निकोलस पूरन और लुईस के बाद सिमंस भी आउट हो चुके हैं।
- लुईस 35 गेंदों पर 56 रन बनाकर आउट हुए।
- खराब फॉर्म में चल रहे पूरन भी 7 गेंदों पर 12 रन ही बना सके।
- ऊपर के दोनों विकेट केशव महाराज ने झटके।
- सिमंस ने धीमी पारी खेली और 35 गेंदों पर 16 रन बनाकर रबाडा की गेंद पर बोल्ड हुए।
- इसके बाद क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ने 32 रन की साझेदारी निभाई। गेल फिर फेल हुए।
- गेल 12 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, आंद्रे रसेल सिर्फ पांच रन ही बना सके।
- शिमरॉन हेटमायर एक रन और ड्वेन ब्रावो सिर्फ आठ रन ही बना सके।
- दक्षिण अफ्रीका की ओर से महाराज के अलावा ड्वेन प्रिटोरियस ने तीन विकेट झटके।
- दोनों टीमें टी-20 में 16 बार भिड़ चुकी हैं। इसमें हमेशा दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा भारी रहा है। अफ्रीका ने 16 में से 10 मैच जीते हैं। वहीं, वेस्ट इंडीज छह मैच जीता है। दक्षिण अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक निजी कराणों से यह मैच नहीं खेल रहे थे।
विंडीज और दक्षिण अफ्रीका दोनों के लिए मैच अहम था
दोनों टीमों ने अपना-अपना पहला मैच गंवाया था। वेस्टइंडीज को इंग्लैंड ने दक्षिण और अफ्रीका को ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले मैच में साउथ अफ़्रीका ने 118/9 का स्कोर ही बनाया था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका ने लगातार सात मैच जीते थे और उनका यह थम गया। इससे पहले पिछली बार जुलाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका को हार मिली थी। वहीं, वेस्टइंडीज सुपर 12 के पहले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 55 रन पर आउट हो गई थी।
प्लेइंग-11
दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बवुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, रसी वान डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, एनरिक नॉर्टजे, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, तबरेज़ शम्सी
वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, एविन लुईस, लेंडल सिमंस, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, ड्वेन ब्रावो, अकील होसैन, रवि रामपॉल, हेडन वॉल्श