इन Tips की मदद से चांदी के सिक्कों को बिना केमिकल करें साफ, चमकेंगे एक दम नए जैसे

Byvandna

Nov 1, 2021 #clean silver coins without damaging them, #cleaning without chemicals, #Diwali 2021, #Diwali Cleaning Tips, #how to clean coins at home, #how to clean coins without damaging them, #how to clean silver at home, #how to clean silver coins, #how to clean silver coins at home, #how to clean silver coins with aluminum foil, #how to clean silver coins with baking soda, #how to clean silver coins without damaging them, #how to clean silver coins without losing value, #how to clean silver coins youtube, #silver coin cleaning at home, #घर पर ही चांदी के जेवर को कैसे साफ करें, #चमकाए चांदी के जेवर और बर्तन बिना किसी केमिकल के, #चांदी, #चांदी का सिक्का, #चांदी की मूर्ति कैसे साफ करें, #चांदी के गहने साफ करने की विधि, #चांदी के जेवर को साफ कैसे करें, #चांदी के जेवर घर पर कैसे साफ करे, #चांदी के जेवर साफ क, #चांदी के जेवर साफ करने का तरीका, #चांदी के जेवर साफ करे बिना मेहनत बिना घिसे बिना पैसे, #चांदी के बर्तन, #चांदी के बर्तनों को साफ कैसे किया जाए, #चांदी के सामान को साफ करने का तरीका, #चांदी के सिक्के, #चांदी को कैसे साफ करते हैं, #सिक्कों को साफ़ कैसे करे
photo साभार: live Hindustanphoto साभार: live Hindustan

दिवाली पर हर साल चांदी का सामान पूजा के लिए बाहर निकलता है। ऐसे में इनकी सफाई इसलिए तो जरूरी होती ही है क्योंकि ये काफी दिन बाद बाहर निकलते हैं, बल्कि इसलिए भी होती है क्योंकि ये रखे रखे काले पड़ जाते हैं। ऐसे में चांदी के सामान को साफ करने के लिए आप कुछ घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं। तो देर किस बात की आइए, जानते हैं इन घरेलू तरीकों के बारे में –

कैसे करें साफ

1) टूथपेस्ट

टूथपेस्ट चांदी की चीजों को साफ करने में काफी मददगार साबित होता है। इसके लिए आप टूथपेस्ट में नमक मिलाएं और फिर चांदी के सिक्कों को साफ करें। सिक्के पहले जैसे चमक जाएंगे।

2) नींबू

नींबू के रस में सिट्रिक एसिड होता है। जो चांदी को साफ करने में मददगार साबित हो सकता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आधा कप नींबू के रस में दो चम्मच बेकिंग सोड़ा मिलाएं और फिर इस घोल में सिक्कों को डाल दें।

3) एल्यूमिनियम फॉयल

अक्सर चांदी के पुराने सिक्के काले पड़ जाते हैं। ऐसे में अगर आप चांदी के सिक्कों को फिर से नया जैसा करना चाहते हैं तो आप एल्यूमिनियम फॉयल की मदद ले सकते हैं। आप एल्यूमिनियम फॉयल से चांदी के सिक्के को रगड़ें और पानी से धो लें।

4) सैनिटाइजर

आप सैनिटाइजर की मदद से भी सिक्कों को साफ करके देख सकते हैं। इसके लिए सिक्कों पर कुछ देर के लिए सैनिटाइजर लगा कर छोड़ दें और फिर ब्रश की मदद से घिसें। मिनटों में सिक्के साफ दिखेंगे।

5) वॉशिंग पाउडर

अगर सिक्के ज्यादा पुराने नहीं है तो वह वॉशिंग पाउडर से भी साफ हो जाते हैं। इस के लिए गर्म पानी में वॉशिंग पाउडर मिलाएं और फिर इसमें कुछ देर सिक्कों को छोड़ दें। कुछ देर बाद बाहर निकालें और ब्रश की मदद से साफ करें।

साभार: live Hindustan

By vandna

error: Content is protected !!