दिवाली पर हर साल चांदी का सामान पूजा के लिए बाहर निकलता है। ऐसे में इनकी सफाई इसलिए तो जरूरी होती ही है क्योंकि ये काफी दिन बाद बाहर निकलते हैं, बल्कि इसलिए भी होती है क्योंकि ये रखे रखे काले पड़ जाते हैं। ऐसे में चांदी के सामान को साफ करने के लिए आप कुछ घरेलू तरीकों को अपना सकते हैं। तो देर किस बात की आइए, जानते हैं इन घरेलू तरीकों के बारे में –
कैसे करें साफ
1) टूथपेस्ट
टूथपेस्ट चांदी की चीजों को साफ करने में काफी मददगार साबित होता है। इसके लिए आप टूथपेस्ट में नमक मिलाएं और फिर चांदी के सिक्कों को साफ करें। सिक्के पहले जैसे चमक जाएंगे।
2) नींबू
नींबू के रस में सिट्रिक एसिड होता है। जो चांदी को साफ करने में मददगार साबित हो सकता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आधा कप नींबू के रस में दो चम्मच बेकिंग सोड़ा मिलाएं और फिर इस घोल में सिक्कों को डाल दें।
3) एल्यूमिनियम फॉयल
अक्सर चांदी के पुराने सिक्के काले पड़ जाते हैं। ऐसे में अगर आप चांदी के सिक्कों को फिर से नया जैसा करना चाहते हैं तो आप एल्यूमिनियम फॉयल की मदद ले सकते हैं। आप एल्यूमिनियम फॉयल से चांदी के सिक्के को रगड़ें और पानी से धो लें।
4) सैनिटाइजर
आप सैनिटाइजर की मदद से भी सिक्कों को साफ करके देख सकते हैं। इसके लिए सिक्कों पर कुछ देर के लिए सैनिटाइजर लगा कर छोड़ दें और फिर ब्रश की मदद से घिसें। मिनटों में सिक्के साफ दिखेंगे।
5) वॉशिंग पाउडर
अगर सिक्के ज्यादा पुराने नहीं है तो वह वॉशिंग पाउडर से भी साफ हो जाते हैं। इस के लिए गर्म पानी में वॉशिंग पाउडर मिलाएं और फिर इसमें कुछ देर सिक्कों को छोड़ दें। कुछ देर बाद बाहर निकालें और ब्रश की मदद से साफ करें।
साभार: live Hindustan